Connect with us

उत्तराखण्ड

नैनीताल में बारिश और ओलावृष्टि से ठंड का प्रकोप

रिपोर्ट- भुवन ठठोला

नैनीताल।मौसम ने फिर से करवट बदली और सुबह के समय बरसात ने जोर पकड़ा जिस कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा बरसात से जहां जीवन अस्त व्यस्त हो गया था वही है दिन भर रुक रुक कर बरसात होती रही वही लोग बरसात में अभी माल रोड में चहलकदमी करते हुए दिखाई दिए ।

इसके साथ लोगों ने गर्म कपड़े भी निकाल लिए पूर्व अनुमान के मुताबिक नैनीताल और उसके आसपास अभी एक-दो दिन मौसम और खराब रहेगा कई क्षेत्रों में बरसात के साथ ओलावृष्टि भी हुई जिस कारण जहां फसलों को नुकसान भी पहुंचा।

वही बेमौसम बरसात के कारण किसान को नुकसान का सामना करना पड़ रहा है लेकिन पर्यटकों के लिए यह बेमौसमी बरसात स्वर्ग का एहसास करा रही है।वही बरसात पढने से नैनी झील को वरदान मिल सकती है.और नैनी झील जल स्तर बढ़ेगा

यह भी पढ़ें -  दशहरा महोत्सव का लकी ड्रा के साथ समापन,नवयुवक रामलीला कमेटी सचिव मयंक पंत नें मीडिया कर्मियों का किया आभार व्यक्त

More in उत्तराखण्ड

Trending News