Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

उत्तराखण्ड

प्रदेश में बारिश बनी आफत, 800 गांव से टूटा संपर्क

बारिश को लेकर राजधानी देहरादून से बड़ी खबर सामने आ रही है जानकारी अनुसार बता दे कि मौसम विभाग ने 22 जून तक भारी बारिश की चेतावनी दी है। आपदा प्रबंधन सचिव एसए मुरुगेशन ने सभी जिलाधिकारियों को अलर्ट जारी किया है। ये माना जा रहा है कि प्रदेश के कई जिलों में रविवार पूरे दिन बारिश रहेगी.बीते 24 घंटे के दौरान चमोली में सर्वाधिक 193.22 मिमी बारिश रिकार्ड की गई। जबकि चमोली के ही गैरसैंण में यह आंकड़ा 182.12 मिमी रहा। वहीं कुमाऊं के बागेश्वर में 142 और नैनीताल में 118 मिमी बारिश हुई है।

बहरहाल आफत का मंजर ये है कि बदरीनाथ और केदारनाथ हाईवे के साथ ही पिथौरागढ़ और चमोली में चीन सीमा को जोड़ने वाले मार्ग मलबा आने से बंद हैं।रास्तों पर भूस्खलन के चलके करीबन 200 से ज़्यादा संपर्क मार्ग आवाजाही के लिए बंद हैं। इसी के कारण 800 से अधिक गांवों से संपर्क टूट गया है। गढ़वाल में गंगा, मंदाकिनी और अलकनंदा, वहीं कुमाऊं में गोमती, सरयू, गोरी और काली नदियां खतरे के निशान को पार कर चुकी हैं।इसके अलावा हरिद्वार और ऋषिकेश में कई जगह गंगा घाट जलमग्न हो गए हैं। नदियों के रौद्र रूप को देखते हुए कई शहरों में तटीय इलाकों को खाली करा दिया गया है। ऋषिकेश में पुलिस की टीम तटीय क्षेत्रों में गश्त कर रही है। बहरहाल मौसम केंद्र ने इन जिलों में कई स्थानों पर भारी बारिश की संभावना जताई है। वहीं, कुछ अन्य इलाकों में गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और तेज बौछारें पड़ने का भी अनुमान है।

यह भी पढ़ें -  विजिलेंस टीम ने लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता को दस हजार रुपए की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News