Connect with us

उत्तराखण्ड

प्रदेश के अधिकांश जिलों में बारिश के आसार, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

प्रदेश में बादलों व धूप की आंख-मिचौली का क्रम रविवार को भी जारी है। मौसम विभाग ने प्रदेश के अधिकांश जिलों के लिए बारिश की संभावना जताई है। जिसके लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग ने जारी की बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार रविवार को प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में बारिश होने की संभावना है। हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर जिले को छोड़कर अन्य सभी जिलों के लिए बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है।

इस साल मानसून ने बरपाया कहर
बता दें प्रदेश के पर्वतीय जिलों में शनिवार को भी कहीं-कहीं हल्की बारिश हुई। हालांकि मैदानी इलाकों में बादल छाए रहने से उमस से राहत जरूर मिली। प्रदेशभर में इस बार जमकर बारिश हुई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार प्रदेश में मानसून में हुई आपदा से 1417.51 करोड़ का नुकसान हुआ है।

अतिवृष्टि के चलते गन्ने की फसल हुई नष्ट
जबकि अतिवृष्टि के चलते इस बार राज्य में गन्ने की फसल को 464.49 करोड़ का नुकसान झेलना पड़ा। जबकि लोक निर्माण विभाग की सड़कें क्षतिग्रस्त होने और जगह-जगह पुल टूटने के कारण 424.73 करोड़ और पीएमजीएसवाई की सड़कों को 132.13 करोड़ का नुकसान हुआ है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  good news : उत्तराखंड पुलिस में निकली भर्ती, 8 नवंबर से आवेदन शुरू

More in उत्तराखण्ड

Trending News