उत्तराखण्ड
बारिश बन गई आफत, चंपावत राष्ट्रीय राजमार्ग बंद
चंपावत। कल रात से लगातार बारिश होने से टनकपुर चंपावत राष्ट्रीय राजमार्ग पर विभिन्न स्थानों में पहाड़ी से मलबा गिरने के कारण सड़क बंद हो रही है।
स्थिति को देखते हुए जिलाधिकारी चंपावत ने एनएच के अधिकारियों को तत्काल जेसीबी और मैन पावर के साथ सुरक्षात्मक तरीके से सड़क खोलने से संबंधित कार्यवाही करने को कहा गया है।
साथ ही जनपद के सभी अधिकारियों को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही साथ सड़क निर्माणदायी संस्थाओं को सड़क बंद होने वाले संभावित स्थानों पर पूरी मशीनरी एवं मैन पावर के साथ तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं।