कुमाऊँ
राजपुरा बना नशा का केंद्र, नशा कारोबार के खिलाफ महिलाओं का थाने में प्रदशर्न
नशे का कारोबार राजपुरा में जिस प्रकार से बढ़ता जा रहा है इसको देखते हुए राजपुरा वासियों में चिंता होनी लाजमी है जिसकी वजह से राजपुरा चौकी में आए दिन नशे के कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठती रहती है इसके बाद भी विभिन्न क्षेत्रों में स्मैक व चरस आदि के अवैध कारोबार पर कोई पाबंदी नहीं लग पा रही है। राजपुरा क्षेत्र में महिलाओं ने होली के बाद देर रात पुलिस चौकी का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया।राजपुरा पुलिस चौकी क्षेत्र में कुछ लोगों पर स्मैक का अवैध कारोबार करने का आरोप है। स्मैक बेचने से मना करने पर बीते दिनों दो पक्षों में टकराव की भी स्थिति बनी। जिसमें स्थानीय लोगों ने पुलिस में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की थी। इसके बाद भी स्मैक के कारोबार पर कोई अंकुश नहीं लग सका। जिसके चलते स्थानीय लोगों में आक्रोश बढ़ता गया।
होली पर देर रात महिलाओं ने स्मैक कारोबार के खिलाफ हल्ला बोल दिया। भारी संख्या में महिलाएं सोमवार की रात करीब 11 बजे राजपुरा पुलिस चौकी पहुंच गई और पुलिस चौकी के सामने विरोध प्रदर्शन करने लगी जिसके बाद महिलाओं का प्रदर्शन धीरे-धीरे उग्र होता गया और साथ ही स्मैक बेचने वालों को शह देने का आरोप लगाते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया। राजपुरा पुलिस चौकी प्रभारी प्रकाश पोखरियाल ने महिलाओं को बहुत मुश्किल से समझा-बुझाकर शांत किया। महिलाओं की मांग है कि क्षेत्र में स्मैक का कारोबार पूरी तरह से समाप्त किया जाए। जिससे युवा व किशोर वर्ग नशे के दलदल में फंसता जा रहा है। जिससे कई परिवार तबाही के कगार पर आ गए हैं। जबकि कुछ लोगों के संरक्षण के चलते या कारोबार क्षेत्र में तेजी से फैल रहा है। ऐसे में महिलाओं ने नशे के कारोबार पर प्रभावी रोक लगाने की मांग की है।