Connect with us

Uncategorized

रामनगर – बिजरानी जोन आज से खुला, कॉर्बेट पार्क का सबसे लोकप्रिय जोन ढिकाला इस दिन खुलेगा

रामनगर – विश्व प्रसिद्ध कॉर्बेट टाइगर रिजर्व का बिजरानी जोन आज से पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है। बुधवार सुबह 6 बजे पारंपरिक तरीके से जोन का शुभारंभ किया गया, जिसके साथ ही पर्यटन सीजन की औपचारिक शुरुआत हो गई। उद्घाटन अवसर पर कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के उपनिदेशक राहुल मिश्रा, एसडीओ अमित ग्वासाकोटी, रेंज अधिकारी नवीन पांडे, वनकर्मी और क्षेत्रीय विधायक दीवान सिंह बिष्ट मौजूद रहे। सभी ने रिबन काटकर और पर्यटकों से भरी जिप्सियों को हरी झंडी दिखाकर जंगल सफारी की शुरुआत की।सुबह से ही देश-विदेश से आए सैलानियों की भीड़ जंगल सफारी का रोमांच लेने पहुंची। पहले ही दिन सुबह और शाम की दोनों पालियों के सभी सफारी स्लॉट पूरी तरह बुक रहे। कॉर्बेट का बिजरानी जोन हर साल मानसून से पहले 30 जून को बंद कर दिया जाता है और 15 अक्टूबर को मौसम साफ होने पर दोबारा खोला जाता है। यह जोन अपने घने साल के जंगलों, खुले घास के मैदानों और समृद्ध वन्यजीव विविधता के लिए प्रसिद्ध है। यहां बाघ, हाथी, हिरण, मोर और अनेक दुर्लभ पक्षी प्रजातियां देखने को मिलती हैं।पर्यटकों ने मानसून के बाद की हरियाली में सफारी का अनुभव “बेहद रोमांचक” बताया। दिल्ली, जयपुर, देहरादून और लखनऊ से पहुंचे सैलानियों ने कहा कि कॉर्बेट की प्राकृतिक सुंदरता और ताजा मौसम ने सफर को यादगार बना दिया।उपनिदेशक राहुल मिश्रा ने बताया कि पार्क प्रशासन ने पर्यटकों की सुरक्षा और सुविधा के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। सफारी मार्गों की मरम्मत, जिप्सियों की फिटनेस जांच और नेचर गाइड्स को प्रशिक्षण दिया गया है। सभी गाइड्स और चालकों को नियमों का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि कॉर्बेट पार्क का सबसे लोकप्रिय जोन ढिकाला 15 नवंबर से खोला जाएगा। इसी दिन से पार्क में नाइट स्टे की सुविधा भी शुरू हो जाएगी, जिसका सैलानियों को बेसब्री से इंतजार रहता है।

More in Uncategorized

Trending News