कुमाऊँ
रेंजर अमित ग्वासाकोटी ने जरूरतमंदों को बांटा राशन
कालाढूंगी। रामनगर वन प्रभाग के कालाढूंगी रेंज में तैनात रेंजर अमित ग्वासाकोटी ने सोमवार को विभागीय कर्मचारियों के साथ मिल कर कालाढूंगी व कोटाबाग क्षेत्र में निवास कर रहे जरूरतमंद लोगों को राशन वितरित किया। रेंजर अमित ग्वासाकोटी ने बताया कि कोरोना के चलते कई मजदूर व जरूरतमंद परिवारों के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है। जिसे देखते हुए विभागीय कर्मचारियों को ऐसे जरूरतमंद लोगों को तलाशने को कहा गया है जिन जरूरतमंदों को राशन की जरूरत है उनको उनके द्वारा आटा, चावल, दाल, तेल, मसाले आदि खाद्य पदार्थ मुहैया कराए जा रहे हैं।
रिपोर्ट-सतीश जोशी
















