कुमाऊँ
कोरोना काल में कुष्ठ रोगियों को राशन, दवा, मास्क वितरित किये
अलमोडा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव रवि शंकर मिश्रा से अनुमति लेकर ग्राम बलढौटी मे कुष्ठ रोगियों के बीच पंडित हेमंत भट्ट प्रधान पुजारी जागेश्वर धाम के द्वारा आटा, चावल, सब्जी, मास्क, ऑक्सीमीटर मशीन आदि चीजे वितरण की गई, जिसमें उनके साथ उनकी पत्नी मंजू भट्ट, बेटा आचार्य निर्मल भट्ट, पीएलवी भावना तिवारी, और दीपा पांडे द्वारा राशन वितरण में भरपूर सहियोगदिया।
कुष्ठ रोगियों को पीएलवी भावना पाण्डे ने टीका लगवाने के लिए जागरूक पीएल किया, साथ ही 18 से 45 वर्षो के लोगो को रजिस्ट्रेशन एवम स्लॉट की जानकारी दी, किसी भी प्रकार की मेडिकल संबंधी समस्या आने पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यालय नंबर 05962231105 पर संपर्क करने या पीएलवी से संपर्क करने की सलाह दी। वही पंडित हेमन्त भट्ट ने कुष्ठ रोगियों से कहा कि उनकी समस्याओं के लिए शासन प्रशासन को अवगत करायेंगे, और भविष्य में परेशानी होने पर खुद भी उनका सहयोग करेंगे।
















