कुमाऊँ
रवि रोटी बैंक परिवार ने की सागर की मदद
हल्द्वानी। रवि रोटी बैंक परिवार के द्वारा अकसर लोगों की मदद की जाती है। इसी क्रम में आज रवि रोटी बैंक ने सागर जो अत्यधिक बीमार हैं इस वक्त आईसीयू में रखा गया है। इनके चाचा को 21000 का चेक दिया एवं ग्रुप के अन्य सदस्यों के माध्यम से करीब 90000 हजार रूपए सागर की माता के अकाउंट में डाले गए है। बताया जा रहा है कि सागर अभी आईसीयू में है पहले से स्थिति ठीक है,डॉ जे एस खुराना से बात हुई है,उन्होंने भी ईलाज में हुए व्यव पर 15% हिस्सा कम कर देने का भरोसा दिया है। रवि रोटी बैंक ने सागर के परिजनों को आगे हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।














