Uncategorized
उत्तराखंड में आज भारी बारिश की चेतावनी, पढ़ लें मौसम विभाग का पूर्वानुमान

Uttarakhand Weather Update : उत्तराखंड में पहाड़ से लेकर मैदान तक बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने प्रदेशभर के लिए आज भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। साथ ही संवेदनशील क्षेत्रों में भूस्खलन की आशंका को देखते हुए लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है।
उत्तराखंड में आज भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह की ओर से जारी किए पूर्वानुमान के अनुसार 20 जुलाई को नैनीताल, चंपावत और उधम सिंह नगर जिले में भारी बारिश के आसार हैं। जिसे देखते हुए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जबकि अन्य जिलों के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।
23 जुलाई तक उत्तराखंड में बिगड़ा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के बाद से ही आपदा प्रबंधन विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है। मौसम वैज्ञानिकों की माने तो 23 जुलाई तक प्रदेश में भारी बारिश के आसार हैं। ऐसे में मौसम विभाग ने प्रदेश के लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है।






