उत्तराखण्ड
2022 के चुनावों में जनता के बीच जाएगी यूकेडी: ऐरी
हल्द्वानी में आज यूकेडी जिला कार्यालय में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया,बता दें कि चुनावों को देखते हुए भाजपा, कांग्रेस समेत आप ने 2022 के लिए कमर कस ली है। आप ने उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया तो वहीं अब उत्तराखंड क्रांति दल ने भी बड़ा ऐलान किया है। बता दें कि यूकेडी ने एक बार फिर 2022 के विधानसभा चुनाव में जनता के बीच जाने की तैयारी कर ली है।
उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी आज हल्द्वानी पहुंचे,कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। उन्होंने भरोसा जताया कि जल, जंगल जमीन और उत्तराखंड के तमाम मुद्दों को लेकर यूकेडी उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी, उन्होंने कहा कि जनता का मन भी यही था की क्षेत्रीय पार्टी उत्तराखंड में मजबूत हो, जनता की मांग को देखते हुए उत्तराखंड क्रांति दल एक बार फिर चुनावी मोड में जाने की तैयारी कर रही है, काशी सिंह ऐरी के मुताबिक संगठन से लेकर बूथ तक कैसे कैसे काम करना है इस पर यूकेडी अपनी तैयारी कर रही है जनहित और विकास के मुद्दों को लेकर जनता में कैसे विश्वास जगाना है और भविष्य में यूकेडी के द्वारा पार्टी का विस्तार भी किया जाएगा इस दौरान केंद्रीय अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी,केंद्रीय महामंत्री सुशील उनियाल जिला अध्यक्ष दिनेश चंद्र भट्ट,काजल खत्री, समेत आदि लोग मौजूद थे।