उत्तराखण्ड
बाबा ब्यानधुरा धाम मेले में शराब बेचने जा रहे टनकपुर निवासी एक व्यक्ति को रीठा साहिब पुलिस ने 10 लीटर अवैध शराब के साथ किया गिरफ़्तार
चम्पावत – नगर निकाय चुनावो के मध्यनजर पुलिस अधीक्षक जनपद चंपावत व क्षेत्राधिकार चंपावत द्वारा जनपद चंपावत के समस्त थाना प्रभारियों को अपराधियों के खिलाफ प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए थे, वही पुलिस द्वारा जानकारी के मुताबिक दिनांक 13.01.25 दिन सोमवार को बाबा ब्यानधुरा मेले हेतु SO रीठा साहिब कमलेश भट्ट के नेतृत्व में चेकिंग की जा रही थी, उक्त चेकिंग के दोरान कठोल को जाने वाले रास्ते में चोकी बुडम से आगे उक्त मेले में बेचने हेतु लेकर जायी जा रही 10 लीटर अवैध शराब के साथ एक व्यक्ति को रीठा पुलिस ने गिरफ्तार किया,
जामा तलाशी में उक्त व्यक्ति ने अपना नाम सरवन कुमार पुत्र मुन्नालाल निवासी घसियारा मंडी टनकपुर थाना टनकपुर जिला चंपावत बताया, जामा तलाशी में इसके पास एक सफेद जरकिन में 10 लीटर अवैध शराब बरामद हुई, पूछताछ में उक्त व्यक्ति द्वारा बरामदा शराब टनकपुर से लाकर बाबा ब्यानधुरा मेले में जाने वाले लोगों को बेचने की बात कबूली है। उक्त व्यक्ति को धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर थाना रीठा लाया गया जिसके विरुद्ध थाना रीठा साहिब में FIR संख्या-02/2025 धारा 60 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है, अभियुक्त के अपराधी के इतिहास की जानकारी की जा रही है । पुलिस टीम में
हेड कांस्टेबल हरीश नाथ
कांस्टेबल शाकिर अली मौजूद रहे