कुमाऊँ
स्कूली भवन मरम्मत को स्वीकृत धन वापस जाने से गांववाले नाराज़
बागेश्वर। राजकीय प्राथमिक विद्यालय नोकाना भनार जर्जर हालत में है। जिसकी मरम्मत के लिए आया धन वापस हो गया है जिस पर क्षेत्र के अभिभावक ओर जनप्रतिनिधि भड़क गए हैं। उन्होंने कहा कि यदि विद्यालय की मरम्मत नही हुई तो वह उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे, आज भनार के प्रधान भूपाल और उप प्रधान नरेंद्र सिंह कोरंगा के नेतृत्व में अभिभावकों ने अपर जिलाधिकारी को ज्ञापन सोंपा। उन्होंने कहा कि राजकीय प्राथमिक विद्यालय नोकाना की मरम्मत के लिए 2018-19 में जिला योजना के तहत 7.73लाख स्वीकृत हुए थे,जिसकी टेंडर प्रकिया भी हो चुकी थी, जिसे अब निरस्त कर दिया गया है।
उन्होंने कहा कि विद्यालय में 50 से अधिक छात्र और छात्राये हैं अभी कोरोना के कारण स्कूल बंद है लेकिन जुलाई से स्कूल खुलेगा और बारिस के दिनों में छत टपकने लगती है जिस के कारण बच्चों के लिए खतरा बना हुआ है,उन्होंने कहा कि यदि भवन की मरमत शीघ्र नही हुई तो वह लोग उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे। इस दौरान पुष्कर कोरंगा,महिपाल और पूरन सिंह, करम सिंह आदि मौजूद थे।
रिपोर्ट- दीपक मेहता