Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

राहत भरी खबर एस टी एच में खाली हुए इतने बेड मामलों में आई कमी

राज्य में कोरोनावायरस की दूसरी लहर के चलते जहां पर हर तरफ हाहाकार मचा हुआ था और दिन पर दिन मामले बढ़ते जा रहे थे, जिसका सीधा असर कुमाऊ के सबसे बड़े अस्पताल हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल के ऊपर पड़ रहा था,क्योंकि सबसे ज्यादा मरीज हल्द्वानी के एस टी एच में ही रखे जा रहे थे वहीं अब एक बड़ी राहत देने वाली खबर सामने आ रही है।

सुशीला तिवारी अस्पताल से 40 दिन बाद राहत भरी खबर आई है। यहां कोविड के मरीजों की संख्या कम हुई है। जिसके साथ ही 170 ऑक्सीजन बेड खाली हो गए हैं। एसटीएच के एमएस डॉ. अरुण जोशी ने बताया कि अस्पताल में कोविड पॉजिटिव 264 मरीज भर्ती हैं। 130 की हालत गंभीर है और 50 अतिगंभीर है।जानकारी के अनुसार 16 मई को 385, 17 मई को 347, 18 मई को 329, 19 मई को 311 और 20 मई को 283 मरीज अस्पताल में भर्ती थे। डॉ जोशी ने बताया कि कोविड से चार नैनीताल तो दो अल्मोड़ा के मरीजों की मौत हुई। जबकि 22 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। इसके अलावा किच्छा निवासी ब्लैक फंगस का एक संदिग्ध मरीज एसटीएच में भर्ती है।अन्य जानकारी से अवगत कराते हुए डॉ. जोशी बताते हैं कि शुक्रवार को एंपोटेरिसिन इंजेक्शन की पांच वॉयल प्राप्त हुई हैं। हालांकि ये इंजेक्शन मरीज को बिना कमिटी की निगरानी के नहीं दिया जाना है।

उन्होंने बताया कि मरीज की हालत गंभीर है।एसीएमओ डॉ. रश्मि पंत ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ब्लैक फंगस के 20 वॉयल इंजेक्शन आए हैं। जिसमें से पांच वॉयल एसटीएच को दिए हैं। इसके अलावा कृष्णा हास्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में भर्ती ब्लैक फंगस के मरीज को उसके परिवारजन अपनी इच्छा से दिल्ली ले गए। यहां के डॉ. हरभजन सिंह ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि मरीज हल्द्वानी का ही था।

यह भी पढ़ें -  पाटनी इलेक्ट्रॉनिक दे रहा मेक इन इंडिया को बढ़ावा,IFB भारतीय कंपनी के इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट की नई सीरीज हुई लॉन्च,आसान किस्तों पर घर ले जाएं इलेक्ट्रॉनिक सामान
Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News