Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

उत्तराखण्ड

मानवता के आधार पर राहत: अगस्त तक नैनीताल में नहीं तोड़े जाएंगे आवासीय अतिक्रमण


मानसून के चलते मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश, अगस्त के बाद चलेगा ध्वस्तीकरण अभियान

हल्द्वानी। जिला प्रशासन द्वारा नैनीताल जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को लेकर एक अहम फैसला सामने आया है। राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मानसून के दृष्टिगत अगस्त माह के अंत तक किसी भी आवासीय भवन को ध्वस्त न किए जाने के निर्देश विभागों को दिए हैं। मुख्यमंत्री ने यह फैसला मानवीय आधार पर लिया है ताकि भारी वर्षा के चलते आमजन को किसी भी प्रकार की असुविधा या संकट का सामना न करना पड़े।

प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यह रोक सिर्फ अस्थायी है। इस दौरान संबंधित विभाग भौतिक सर्वेक्षण, आपत्तियों के निस्तारण, एवं विधिक प्रक्रिया की पूर्ति में जुटे रहेंगे।
जैसे ही अगस्त माह समाप्त होगा और मौसम की स्थिति सामान्य होगी, अवैध अतिक्रमणों पर सख्त कार्रवाई करते हुए ध्वस्तीकरण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, अब तक जनपद के कई क्षेत्रों में सड़क किनारे, सरकारी भूमि, और वन भूमि पर किए गए अतिक्रमण चिन्हित किए जा चुके हैं। स्थानीय लोगों को नोटिस जारी किए जा रहे हैं और उनके जवाबों को दर्ज कर विधिक दृष्टिकोण से समीक्षा की जा रही है।

मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में सभी विभागों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि इस दौरान किसी प्रकार की मनमानी कार्रवाई न हो तथा पूरी पारदर्शिता एवं संवेदनशीलता के साथ प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाए।

जनहित बनाम अतिक्रमण के इस संतुलन में सरकार की यह पहल लोगों को राहत देने वाली है, लेकिन साथ ही संकेत भी है कि अगस्त के बाद कार्रवाई और सख्त हो सकती है।

Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News