Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

रेमडेसिविर की कालाबाजारी रोकने को छापामारी

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कहर में जहां पर लोगों को आम जनता के लिए मदद करनी चाहिए वहीं पर लोग इस आपदा के समय में भी इसे अवसर के रूप में बनाने की कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं और वही दवाइयों को लेकर कालाबाजारी दिन पर दिन बढ़ती जा रही है जिसके ऊपर पुलिस के द्वारा कई बार कानूनी कार्रवाई की गई लेकिन इन कालाबाजारी करने वाले मुनाफाखोरी करने वाले लोगों के ऊपर इसका कोई भी असर नजर नहीं आया है।

हल्द्वानी के मुखानी क्षेत्र में इससे पहले भी एक मेडिकल स्टोर पर छापा मारकर पुलिस ने कार्यवाही की थी जो 900 के ऑक्सोमीटर 9000 तक बेच रहा था। अब मुखानी में ही पुलिस नेे देर रात छापेमारी कर बिना पर्चे रेमडेसिविर बचते पाये जाने पर बड़ी कार्यवाही की है। जिसके बाद अस्पताल प्रबंधन में हडक़ंप मच गया।देर रात मुखानी थाने को शिकायत मिली की एक निजी अस्पताल में रेमडेसिविर के कालाबाजारी की जा रही है। सूचना पर रात करीब 11 बजे मुखानी थानाध्यक्ष सुशील कुमार व ड्रग इंस्पेक्टर मीनाक्षी बिष्ट ने संयुक्त टीम बनाकर अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान अस्पताल के शोर बेली मेडिकल स्टोर पर रेमडेसिविर बेचने की पुष्टि हुई, लेकिन उसका बिल नहीं बनाया गया था।पूछताछ में संचालक इधर-उधर की बात करने लगा कि कोई व्यक्ति जल्दबाजी में आया था और इंजेक्शन लेकर चला गया।

जल्दबाजी में बिल नहीं बना सकें। पुलिस का कहना है कि बिना डॉक्टर की सलाह से रेमडेसिविर बेची गई थी। साथ ही इंजेक्शन या किसी भी दवा की बिक्री के लिए डॉक्टर का पर्चा होना आवश्यक है। जिसके बाद एसओ सुशील कुमार ने मौके पर मिले डॉक्यूमेंट को सील कर दिया गया है। मेडिकल स्टोर के लाइसेंस निलंबन की संस्तुति भी की गई है। मेडिकल स्टोर का लाइसेंस बीना बिष्ट के नाम से है। लेकिन मौके पर उसका पति राजेंद्र बिष्ट मौजूद था।

यह भी पढ़ें -  शराब पीकर वाहन चलाने वाले ड्राइवरों पर चम्पावत पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी, गिरफ़्तारी के साथ एक केंटर वाहन सीज
Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News