Connect with us

Uncategorized

हल्द्वानी- महिला उद्यमिता परिषद की अध्यक्ष रेनू अधिकारी ने मनाया एयर स्ट्राइक का जश्न


मीनाक्षी

हल्द्वानी: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए दर्दनाक आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान और पाकिस्तान-अधिकृत कश्मीर में मौजूद आतंकी ठिकानों पर की गई एयर स्ट्राइक के बाद पूरे देश में उत्साह और गर्व की लहर दौड़ गई है। देवभूमि उत्तराखंड के हल्द्वानी में भी देशवासियों ने इस जवाबी कार्रवाई का जोरदार स्वागत किया।हल्द्वानी के नवाबी रोड पर उत्तराखंड महिला उद्यमिता परिषद की अध्यक्ष रेनू अधिकारी के नेतृत्व में लोगों ने तिरंगा लहराया, आतिशबाजी की और भारत माता की जय के नारों से माहौल को देशभक्ति से सराबोर कर दिया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय सेना के समर्थन में भी जमकर नारे लगाए गए।रेनू अधिकारी ने कहा, “भारतीय सेना ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि वह देश की रक्षा के लिए हर समय तैयार है। जिस तरह पहलगाम में मासूम नागरिकों पर हमला किया गया था, उसका सटीक और साहसी जवाब हमारी सेना ने दिया है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में पाकिस्तान को यह स्पष्ट चेतावनी दे दी गई है कि अब उसकी किसी भी नापाक हरकत को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”इस दौरान स्थानीय लोगों और युवाओं में भी काफी उत्साह देखा गया। जगह-जगह तिरंगे के साथ लोगों ने देश के वीर जवानों को श्रद्धांजलि दी और उनके साहस को सलाम किया

Ad Ad
यह भी पढ़ें -  प्रधानाचार्य और शिक्षकों के वेतन पर लगी रोक

More in Uncategorized

Trending News