Uncategorized
आवश्यक सूचना
मै विनोद पाल पुत्र स्वर्गीय श्याम लाल पाल निवासी टनकपुर जिला चम्पावत, सार्वजनिक घोषणा करता हू कि मेरा छोटा भाई विनीत पाल और उसकी पत्नी सलोनी पाल गलत आचरण के चलते आये दिन मेरी विधवा एवं वृद्ध माँ और मेरे साथ लड़ाई झगड़ा करते रहते है।
यह दोनों पूर्व में कई बार मेरी माँ और मेरे ऊपर जानलेवा हमला कर चुके है यहाँ तक की मेरी माँ की संपत्ति में रह रहे मेरा छोटा भाई एवं उसकी पत्नी मेरी माँ को और मुझे घर से निकालने की धमकी देते रहते है उनके द्वारा बार बार अपशब्द भाषा का और लड़ाई झगड़ा किये जाने से मै काफी आहत होता हू।
अतः आज दिनांक 01/07/22. से आजीवन तक में अपने छोटे भाई विनीत पाल का बहिष्कार करते हुए अपने सारे रिश्ते ख़त्म करता हू अतः आज से जो भी विनीत पाल से सम्बन्ध रखेगा कोई अनहोनी होने पर वह सवयं ही जिम्मेदार होगा। ( धन्यवाद )
बहिष्कारकर्ता, विनोद पाल टनकपुर
















