Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

शारदा निकट टापू में फंसे 9 लोगों को रेस्क्यू कर बचाया

टनकपुर। विगत रात्रि हुई भयंकर बरसात के कारण करीब 11:00 बजे सूचना मिली कि शारदा बैराज से आगे खनन क्षेत्र में कुछ लोग नदी के बीचों-बीच बने टापू में फंसे हुए हैं। लगातार भारी वर्षा होने के कारण शारदा नदी का जलस्तर निरन्तर बढ़ रहा था।उक्त सूचना पर तत्काल संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक चंपावत व क्षेत्राधिकारी टनकपुर के निर्देशन में तत्काल थाना टनकपुर से रेस्क्यू टीम घटनास्थल को रवाना हुई। काफी मशक्कत के बाद टापू में फसे 9 लोगों को सकुशल बचाया गया।

बचाव के लिए थाना टनकपुर की रेस्क्यू पुलिस टीम द्वारा जल पुलिस व फायर सर्विस के कर्मचारियों के साथ मिलकर अदम्य साहस और शौर्य का परिचय देते हुए रेस्क्यू उपकरण रस्से, टायर ट्यूब व मोटर बोट की सहायता से लगातार रेस्क्यू अभियान चलाते हुए करीब 10 घंटे रेस्क्यू चला कर उक्त टापू में फंसे हुए 9 लोगों को सकुशल बाहर निकाला।
टापू में फंसे लोगों के नाम रंजीत कश्यप पुत्र नत्थू लाल उम्र करीब 45 वर्ष, मोर कली पत्नी रंजीत कश्यप सुशीला पुत्री रंजीत कश्यप, चंचला पुत्री रंजीत कश्यप, संजना पुत्री रंजीत कश्यप ,अंजलि पुत्री रंजीत कश्यप, मिथिलेश पुत्री रंजीत कश्यप, हिमांशु पुत्र रंजीत कश्यप, दीपांशु पुत्र रंजीत कश्यप है उक्त सभी व्यक्ति एक ही परिवार के हैं जिनका बतौर एहतियातन मेडिकल चेकअप कराने के उपरांत उक्त व्यक्तियों के भोजन आदि की व्यवस्था की जा रही है।

रेस्क्यू टीम में जसवीर सिंह चौहान थानाध्यक्ष टनकपुर, उपनिरीक्षक तेज कुमार चौकी प्रभारी मनिहार गोठ, एचसीपी विजय कुमार , कांस्टेबल लाल सिंह, गोताखोर रविंद्र कुमार ,कांस्टेबल पुलिस गौरव दुर्गापाल ,कांस्टेबल पुलिस राकेश गिरी और श्री पूर्णागिरी तहसील टनकपुर के उपजिलाधिकारी हिमांशु कफलटिया आदि विभागीय अधिकारी शामिल रहे।

यह भी पढ़ें -  2025 में लगने वाला पूर्णागिरि धाम मेला को लेकर जिलाधिकारी नें विभागीय अधिकारीयों को 28 फरवरी तक सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त किए जाने के दिए निर्देश

रिपोर्टर- गौरव शर्मा टनकपुर

Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News