उत्तराखण्ड
रेस्क्यू ऑपरेशन में आई तेजी, कल मजदूरों के सुरक्षित बाहर निकलने की उम्मीद
उत्तरकाशी के सिलक्यारा में पिछले 10 दिनों से 41 मजदूर सुरंग के अंदर फंसे हुए हैं। आज रेस्क्यू ऑपरेशन का 11वां दिन है। श्रमिकों को सुरंग से निकालने के लिए जद्दोजहद जारी है। मंगलवार को सुरंग के अंदर फंसे श्रमिकों की पहली तस्वीर सामने आई। जिसमें सभी लोग सुरक्षित दिख रहे हैं।
.
कल मजदूरों के सुरक्षित बाहर निकलने की उम्मीद
रेस्क्यू अभियान में जुटे एमडी महमूद अहमद ने बताया कि बुधवार को रेस्क्यू अभियान की पूरी तस्वीर साफ हो जाएगी। पूर्व में 22 मीटर तक भेजे गए 900 मिमी के पाइप के भीतर से 800 मिमी का पाइप टेलीस्कोपिक तकनीक से भेजा जा रहा है।
एमडी महमूद अहमद ने बताया कि अमेरिकन ऑगर मशीन से ड्रिलिंग का काम तेजी से किया जा रहा है। ऑगर मशीन से ड्रिलिंग की स्पीड पांच मीटर प्रति घंटा है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि गुरुवार यानी कल तक मजदूरों तक पहुंचा जा सकता है।
पीएम मोदी ने ली सीएम से रेस्क्यू की अपडेट
सीएम धामी ने सोशल मीडिया पर जानकारी साझा करते हुए बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने आज फोन पर बात कर सिलक्यारा, उत्तरकाशी में निर्माणाधीन टनल में फंसे श्रमिकों के लिए भोजन, दवाइयां, अन्य आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति एवं उन्हें सकुशल बाहर निकालने के लिए चल रहे बचाव कार्यों की जानकारी ली।