कुमाऊँ
14वीं बटालियन डोगरा रेजीमेंट के सराहनीय कार्य करने पर सीएम ने किया सम्मानित
रानीखेत (संवाददाता)। रानीखेत 99 पर्वतीय बिग्रेड के 14वीं बटालियन डोगरा रेजीमेंट ने आपदा के समय अभूतपूर्व योगदान दे कर नागरिकों की जिस प्रकार जान बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस सराहनीय कार्य के लिए उत्तराखंड स्थापना दिवस के अवसर पर हल्द्वानी में आयोजित अभिनंदन समारोह में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा सम्मानित कर प्रशंसा पत्र भेंट किया गया।
मुख्यमंत्री ने अपने सम्बोधन में कहा कि जिस प्रकार पिछले महीने नैनीताल जिले में आपदा के दौरान जीवन और संपत्ति पर भारी असर डाला था। जिसमें डोगरा रेजीमेंट जवानों के द्वारा किए गए बचाव और राहत कार्यों ने स्थिति को सामान्य कर दिया। इस तरह सेना ने देश के विश्वास को फिर से मजबूत किया। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने डोगरा रेजीमेंट के सभी पदाधिकारी की सराहना करते हुए उन्हें धन्यवाद प्रेषित किया। इस उपलब्धि पर रानीखेत की समस्त जनता ने खुशी जाहिर करते हुए सेना के जवानों को उनके सराहनीय कार्य के लिए बधाई प्रेषित की।