उत्तराखण्ड
बाहरी वाहनों के नए रजिस्ट्रेशन पर रोक लगाए, यूनियन नें दी वन विकास निगम को आंदोलन की चेतावनी
रिपोर्ट – विनोद पाल, टनकपुर। माँ शारदा खनन एसोसिएशन की तरफ से बाहरी वाहनों के नए रजिस्ट्रेशन पर तत्काल रोक लगाए जाने की मांग की जा रही है। रजिस्ट्रेशन पर रोक ना लगाए जाने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई।
बाहरी वाहनों के रजिस्ट्रेशन पर रोक लगाए जाने हेतु आज माँ शारदा एसोसिएशन के पदाधिकारी वन विकास निगम टनकपुर पहुंचे। जहाँ उन्होंनें स्थानीय खनन वाहन स्वामियों की समस्या के निस्तारण हेतु डीएलएम अधिकारी को ज्ञापन सौपा जिसमे बताया गया कि, शारदा खनन में चलने वाले वाहनों कि संख्या पहले से बहुत अधिक है। जो सिर्फ दो क्रेशरों पर ही निर्भर है।
टनकपुर में बेरोजगारी अधिक होने के कारण यहाँ वाहन स्वामियों को काफी दिक्क़तो का सामना करना पडता है क्योंकि खनन अवधि पूर्ण होने से पहले ही क्रेशरों की क्षमता समाप्त हो जाती है जिससे टनकपुर खनन में चलने वाले लोकल वाहन स्वामी अपने वाहनों को ARTO ऑफिस में सरेंडर कर देते हैं जिससे वाहन स्वामी के परिवार का पालन पोषण करने में परेशानी रहती है, वहीं अगर ऐसे में बाहर के वाहन क्षेत्र में खनन करने लगे तो टनकपुर में भुखमरी जैसे हालात हो जाएंगे।
इस गंभीर समस्या को देखते हुए मां शारदा खनन एसोसिएशन कि और से ज्ञापन देकर निवेदन किया गया है कि टनकपुर क्षेत्र के अलावा बाहरी छेत्र के वाहनों का रजिस्ट्रेशन ना करवाया जाये अगर एक भी बाहरी वाहन का रजिस्ट्रेशन होता है तो समस्त वाहन स्वामी उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे जिसकी स्वयं जिम्मेदारी वन विकास निगम अधिकारी की होगी।
ज्ञापन देने वालों में मां शारदा खनन एसोसिएशन अध्यक्ष अमन ठाकुर, उपाध्यक्ष नसीब हुसैन, सचिव संजय मिश्रा, महासचिव देवेंद्र चंद राजन, कोषाध्यक्ष कमल सिंह ठाकुर आदि मौजूद रहे।