Uncategorized
उत्तराखंड में बदला मौसम, कई स्थानों पर हुई झमाझम बारिश, अगले दिन ऐसा रहेगा मौसम
प्रदेश में बुधवार शाम मौसम ने करवट ली और कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई। कुमाऊं के कई क्षेत्रों और देहरादून और उत्तरकाशी में कहीं-कहीं बारिश हुई। बारिश होने के बाद से तापमान में कमी दर्ज की गई है। बारिश होने के कारण लोगों कों गर्मी से राहत मिल गई है।
बुधवार को मौसम का मिजाज बदला और कुमाऊं में जमकर बारिश हुई। आज भी कई क्षेत्रों में बादल छाए हुए हैं। बारिश होने से पहाड़ से लेकर मैदान तक मौसम बदल गया है। दोपहर बाद हुई बारिश और तेज हवाएं चलने से उमस से राहत मिली है और मौसम सुहावना हो गया है।
अगले तीन दिन ऐसा रहेगा मौसम का हाल
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक अगले तीन दिनों तक मौसम बदला रहेगा। प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में बादल छाए रहेंगे। इसके साथ ही प्रदेश के कई इलाकों में बारिश होने के आसार हैं। इसके साथ ही निचले इलाकों में कहीं-कहीं ओलावृष्टि होने के भी आसार हैं। मैदानी इलाकों की बात करें तो आकाशीय बिजली चमकने के साथ आंधी चलने की चेतावनी भी जारी की गई है।