उत्तराखण्ड
कोरोना के बीच ब्लैक फंगस का बढ़ता कहर, राज्य सरकार के लिए चुनौती
उत्तराखंड में कोरोना वायरस का कहर अभी तक खत्म नहीं हुआ था इसी बीच एक रहस्यमय बीमारी ने दस्तक दे दी। जिसके बाद राज्य में एक बार फिर डर का माहौल बन गया है। इस बार ब्लैक फंगस बीमारी राज्य सरकार के लिए बड़ी चुनौती बन गई है। जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि उत्तराखंड में अब तक ब्लैक फंगस बीमारी के 148 मामले सामने आ गए हैं जिसमें से 12 लोगों की मौत भी हो चुकी है।जबकि 9 मरीज इलाज के बाद ठीक होकर डिस्चार्ज हुए हैं राज्य सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार ब्लैक फंगस के सबसे ज्यादा 96 मामले एम्स ऋषिकेश में भर्ती है इसके अलावा हिमालयन हॉस्पिटल जौली ग्रांट में 19 दून मेडिकल कॉलेज में 9 मरीज इसके अलावा श्री महंत इंद्रेश अस्पताल में 7 मरीज भर्ती है।
सरकार ने अब 12 कोविड-19 डेडिकेटेड हॉस्पिटल में भी ब्लैक फंगस के इलाज करने की तैयारी की है।फिलहाल राज्य में ब्लैक फंगस बीमारी को खत्म करने वाले टीके की भी कमी है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है उधम सिंह नगर में दवा कंपनी में ब्लैक फंगस की दवा बनने का काम शुरू हो गया है और अगले कुछ दिनों में 15000 इंजेक्शन की पहली खेप राज्य को मिल जाएगी।