उत्तराखण्ड
बाणगंगा नदी का बांध टूटने से 20 गांवों पर मंडराने लगा खतरा
धर्मनगरी हरिद्वार के लक्सर खानपुर विधानसभा से बड़ी खबर सामने आ रही है यहां के चंद्रपुर बांगर गांव के पास बाणगंगा नदी का तटबंध टूटने से खानपुर विधानसभा के तकरीबन 20 गांव पर पानी का खतरा मंडराने लगा है।लगातार पहाड़ों में हो रही बारिश से लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो चला है। खानपुर विधानसभा के चंदखुरी गांव के पास आज बाणगंगा का करीब 20 मीटर लंबा तटबंध टूटने से हजारों बीघा कृषि भूमि जलमग्न हो गई। साथ ही प्रशासन द्वारा खेतों में काम कर रहे हैं 30 किसानों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है।लगातार बड़े जलस्तर को देखते हुए मौके पर लक्सर एसडीम शैलेंद्र सिंह नेगी तथा SDRFकी टीम सहित स्थानीय पुलिस और जल पुलिस द्वारा लोगों को रेक्सयू किया जा रहा है।प्रशासन द्वारा गंगा नदी के पास बसे हुए सभी आसपास के गांव को प्रशासन द्वारा अलर्ट जारी कर दिया गया है। साथ ही प्रशासन द्वारा आसपास के गांव के लोगों को सुरक्षित स्थान पर छोड़ा जा रहा है।
वहीं एसडीएम शैलेंद्र सिंह नेगी ने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया की बाणगंगा नदी के तटबंध के टूटने की सूचना मिली थी तभी मौके पर प्रशासन द्वारा बाढ़ में फंसे 30 लोगों को रेक्सयू कर सुरक्षित निकाला गया है।इसके अलावा लोगों को सुरक्षित स्थान पर छोड़ा जा रहा है और भी लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है।