Connect with us

उत्तराखण्ड

चंपावत में हुआ सड़क हादसा, खाई में गिरी कार, एक ही परिवार के 11 लोग घायल

शनिवार यानी आज हादसे का दिन रहा। चंपावत में सड़क हादसे के बाद सीमांत जनपद पिथौरागढ़ में भी सड़क हादसा हुआ है। यहां एक कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। इस हादसे में चार महिला, तीन बच्चों सहित 11 लोग घायल हो गए । जिन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है। गंभीर रूप से घायल दो महिलाओं को हायर सेंटर रेफर किया गया है। जिला आपदा प्रबंधन के तहत शनिवार को जिला मुख्यालय से चालक सेरी बाराकोट निवासी दशरथ गिरी (42) अपनी टैक्सी कार यूके 05 टीए 4342 में 10 यात्रियों को भरकर जाख पुरान के लिए रवाना हुआ। पुरान के पास टैक्सी अनियंत्रित होकर 100 मीटर गहरी खाई में गिर गई। जिसमें 11 लोग घायल हुए हैं। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। उन्होंनें घटना की सूचना आपदा प्रबंधन विभाग को दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची एसडीआरएफ, पुलिस और प्रशासन की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को खाई से निकाला। जिसके बाद सभी को निजी और 108 वाहनों से जिला अस्पताल पहुंचाया गया।हादसे में गंभीर रूप से घायल 2 महिलाओं को हायर सेंटर रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि कार के अंदर दो बकरियां भी थी। जिनकी दबाने से मौत हुई है। बताया जा रहा कि घायल अधिकतर लोग एक ही परिवार के हैं। यह सभी लोग भैया दूज मनाने जा रहे थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  बड़ी ख़बर- पूर्व ग्राम प्रधान महेंद्र नेगी का आकस्मिक निधन, शौक की लहर

More in उत्तराखण्ड

Trending News