उत्तराखण्ड
टनकपुर-पूर्णागिरि मार्ग पर फिर सड़क हादसा, तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से बुजुर्ग सहित दो घायल, एक की हालत नाजुक
टनकपुर/चंपावत। टनकपुर-पूर्णागिरि मार्ग पर देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें एक तेज रफ्तार बाइक ने सड़क पर चल रहे एक राहगीर को टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि बाइक सवार और राहगीर दोनों ही गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना ग्राम नायकगोठ के पास टीजी नंबर-4 के समीप की है, जहां पूर्णागिरि मेले के चलते लगातार वाहनों की आवाजाही बनी हुई है और इससे सड़क दुर्घटनाओं का सिलसिला थम नहीं रहा।
हादसे के तुरंत बाद स्थानीय ग्रामीणों ने एंबुलेंस सेवा को सूचना दी और दोनों घायलों को उपजिला चिकित्सालय टनकपुर पहुंचाया गया। चिकित्सकों के अनुसार, राहगीर की हालत बेहद नाजुक थी, जिस कारण प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। वहीं, बाइक सवार का इलाज टनकपुर अस्पताल में ही जारी है।
घटना में घायल राहगीर की पहचान 70 वर्षीय हयात सिंह पुत्र गौरी सिंह, निवासी ग्राम नायकगोठ, टनकपुर के रूप में हुई है। वहीं बाइक चला रहा 18 वर्षीय गौरव सक्सेना पुत्र सोनू सक्सेना, निवासी नया गोठ, भी टक्कर के बाद गंभीर रूप से घायल हुआ है। चिकित्सक डॉ. मोहम्मद उमर ने बताया कि दुर्घटना के बाद दोनों घायलों को अस्पताल लाया गया था, जिनमें से बुजुर्ग को गंभीर चोटें आने के कारण हायर सेंटर रेफर करना पड़ा।
टनकपुर-पूर्णागिरि मार्ग पर इन दिनों मेला ड्यूटी और श्रद्धालुओं की भीड़ के कारण अत्यधिक दबाव है, जिसके चलते लगातार हादसों की खबरें सामने आ रही हैं। इस घटना ने एक बार फिर ट्रैफिक व्यवस्था और सुरक्षा इंतज़ामों को लेकर चिंता बढ़ा दी है।

