Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

उत्तराखण्ड

भारी बारिश की वजह से रोड बही,यात्रा स्थगित

उत्तराखंड के गढ़वाल मंडल से सड़क धसने की खबर सामने आ रही है।अभी कुछ समय पहले पुल टूटने के बाद अब सड़क धसने की खबर सामने आ रही है। बता दे कि लगातार कई घंटे से हो रही भारी बारिश के कारण चंबा-ऋषकेश ऑल वेदर रोड फकोट के पास बह गई है। जिससे यातायात प्रभावित हो गया है। लोग वहां फंस गए हैं।

इस सड़क को ठीक होने में भी काफी समय लगेगा।वहीं सड़क धंसने के बाद मौके पर पुलिस तैनात की गई है और लोगों को वापस भेजा जा रहा है। ऑल वेदर रोड का ये हाल देखा जा सकता है। जनता का पैसा सड़क के साथ बह गया। लाखों खर्च कर बनाई गई सड़क बारिश के कारण बह गई। पीएम मोदी ने बरसात के मौसम में भी यातायात बाधित न हो, इसके लिए ऑल वेदर रोड का निर्माण कराया है, लेकिन ये सड़क बारिश में जवाब दे गई। फकोट के पास सड़क पूरी की पूरी बह गई। गनीमत रही कि इस दौरान वहां कोई वाहन नहीं जा रहा था वरना बड़ा हादसा हो सकता था।
आपको बता दें कि अगर आप चंबा से ऋषिकेश या ऋषिकेश से चंबा जा रहे हो तो आप बाया मसूरी हो कर जाएं जिससे आपका कीमती समय बचेगा। इसी के साथ ऋषिकेश से श्रीनगर की ओर जाने वाला मार्ग भितोताघाटी-शिवमूर्ति-कौडियाला, सोनीबां- भिन्नू गांव के पास अवरुद्ध है। मसूरी मार्ग भी फिलहाल कोल्हू खेत में बंद है। सतयौ-कुमाल्डा-रायपुर मार्ग भी कई स्थानों पर भूस्खलन से बंद है।

चंबा-ऋषिकेश राष्ट्रीय राजमार्ग सड़क के टूटने से फकोट के पास बंद हुआ है । देर रात्रि से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण चम्बा-ऋषिकेश राष्ट्रीय राजमार्ग फकोट के पास बंद हो गया है जिससे वाहनों की आवाजाही में रोक लग गई है। सड़क दोनों ओर से टूट चुकी है जिससे दोनो ओर से आवा-जावी का सम्पर्क टूट चुका है अभी सड़क की मरम्मत होने में काफी वक्त लग सकता है। प्रदेश में पिछले 4 दिन से लगातार भारी बारिश हो रही है और अभी आने वाले 4 दिन फिर और बारिश होने की संभावना है। इसके चलते बड़ी संख्या में कई जगहों पर आपदा के निशान दिखाई दे रहे हैं कई सड़क बह गई है इसके अलावा भूस्खलन की वजह से भी सड़कें बंद हो चुकी हैं जिला प्रशासन सड़कों को खुलवाने मैं जुटा हुआ है

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी में हुआ भीषण सड़क हादसा : फॉक्सवैगन और ऑल्टो कार की हुई जबरदस्त भिड़ंत, दो मौत
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News