उत्तराखण्ड
पी० डबल्यू० डी० का सड़क मरम्मत कार्य एक महीने भी नही टिका, सड़क का हाल राम भरोशे
अल्मोड़ा। कुमाऊं के अल्मोड़ा जिले बिन्सर में रेस्ट हाउस व बिन्सर का सौंदर्य करण को देखने अगर अलग अलग राज्यों से टूरिस्ट लोग आते हैं। लेकिन यहां पर सड़क के खस्ता हाल से टूरिस्ट लोगों का आवागमन धीरे धीरे कम हो गया। यहां के वन्य जीव विहार के अंदर, फारेस्ट रेस्ट हाउस से बिन्सर गेट तक की सड़क वर्ष के बारहों महीने खस्ता हालत में रहती है।
आपको बताते चलें कि प्राकृतिक खूबसूरती और पर्यटन की दृष्टि से देखा जाए तो बिन्सर अल्मोड़ा जिले का एक महत्वपूर्ण पर्यटक स्थल हैं साथ ही आस पास के गावों जैसे गौनाप, कटधारा, दलाड़, रिसाव इत्यादि का नजदीकी मोटर मार्ग भी, बिन्सर से जुड़े होने के कारण इन गांवों में भी सरकार की होमस्टे योजना धीरे—धीरे अच्छी फल फूल रही हैं। परंतु इन ग्रामीणों और पर्यटकों के लिए हमेशा से ही मील का पत्थर बनी रहती है ये सड़क, जिसमे साल के 6 महीने तो कार्य चला रहता है मगर फिर भी सड़क की स्थिति ऐसी है कि गाड़िया चढ़ नही पाती। इस सड़क कार्य से पता चलता है कि कैसे सरकारी धन का दुरुपयोग होता हैं।
हद तो तब हो गईं जब यह सड़क मरम्मत कार्य सिर्फ एक महीने नही टिका। बबुरिया नायल ग्राम प्रधान महेश बोरा,व प्रताप सिंह नेगी रीठागाडी दगड़ियों संघर्ष समिति के अध्यक्ष ने इस सड़क मार्ग के खस्ता हाल को मध्य नज़र रखते हुए यहां के टूरिस्ट में आवागमन कम होने पर आपत्ति जताई व शासन प्रशासन से गुहार लगाई। इस मार्ग की मरम्मत कार्य शीघ्र किये जाने के लिए सडक मार्गं की हालत से बहार राज्यो से बिन्सर टूरिस्ट प्लेस में आवागमन कम होने से यहां के स्थानीय लोगों में कार्यरत बिन्सर टूरिस्ट प्लेस के लोगों में निराशा छाई है।