कुमाऊँ
हल्द्वानी में सड़के होंगी चकाचक, मिली मंजूरी
हल्द्वानी शहर की विभिन्न क्षेत्रों की सड़कों की कायाकल्प होने वाली है। जानकारी के अनुसार विभिन्न क्षेत्रों में करीब 16.46 किलोमीटर सड़कें चकाचक होंगी। जिला खनिज फाउंडेशन न्यास मद से सड़कों को सुधारा जाएगा। इस काम के लिए 3 कार्य योजनाओं के लिए करीब 5.46 करोड़ रुपये के बजट को मंजूरी मिली है। लोनिवि हल्द्वानी डिविजन इसकी कार्यदायी संस्था होगी।कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत और मेयर डॉ. जोगेंद्र रौतेला के प्रस्तावों पर ये काम मंजूर हुए हैं। इसमें कैबिनेट मंत्री भगत के 2 प्रस्तावों के तहत करीब 2.72 करोड़ रुपये की 13 कार्य योजनाएं मंजूर हुई हैं। जबकि, मेयर डॉ. रौतेला के 1 प्रस्ताव के तहत 2.73 करोड़ रुपये की 4 कार्य योजनाओं पर मुहर लगी है। लोनिवि के अधिशासी अभियंता अशोक कुमार ने बताया कि जल्द ही इन सड़कों पर काम शुरू करवाया जाएगा।
















