Uncategorized
गैरसैंण में विधानसभा जाने वाली सड़कें कई स्थानों पर बाधित
आज से गैरसैंण में मानसून सत्र का आगाज हो गया है। लेकिन इस बार मौसम भी विधायकों की परीक्षा ले रहा है। मंगलवार से गैरसैंण में लगातार बारिश हो रही है। जिस कारण नदी-नाले उफान पर आ हैं। इसके साथ ही विधानसभा जाने वाली कई सड़कें भी मलबा आने से बंद हो गई हैं। जिस कारण कर्णप्रयाग से भराड़ीसैंण तक वीआईपी मूवमेंट बाधित रहा।
घंटों फंसे रहे सैकड़ों अधिकारी कर्मचारी
मंगलवार पूरी रात गैरसैंण में बारिश हुई जिसके चलते कर्णप्रयाग से आगे सिमली तक सड़क नौ से भी ज्यादा स्थानों पर बाधित हो गया। सुबह स्थानीय जिला प्रशासन द्वारा सड़कों को तत्काल खोलने का काम किया गया। इस दौरान पौड़ी और रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी के साथ ही चिव मुख्यमंत्री शैलेश बगौली के साथ-साथ सैकड़ों अधिकारी कर्मचारी घंटों फंसे रहे।
कर्णप्रयाग में नैनीताल हाईवे कई घंटे बंद
भारी बारिश के चलते कर्णप्रयाग में नैनीताल हाईवे कई घंटों तक बंद रहा। यहां सड़क मलबा आने के कारण यातायात को रोकना पड़ा। इसके साथ ही सुभाष नगर गधेरा उफान पर आ गया। गधेरे के उफान पर आने के कारण बाजार बाइपास भी बंद हो गया। जिसके चलते कुमाऊं को जाने वाले वाहन फंसे रहे।