Connect with us

उत्तराखण्ड

नैनीताल : भीमताल में खाई में गिरी रोडवेज बस, कई लोगों के घायल होने की खबर

नैनीताल। उत्तराखण्ड में हादसे थमने का नाम नहीं ले रहें है। वहीं आज भी बुधवार को एक बड़ा हादसा हो गया। यहां भीमताल के सलड़ी क्षेत्र में उत्तराखंड रोडवेज की एक बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। इस दौरान कई यात्रियों के घायल होने की सूचना सामने आई है। बताया जा रहा है कि अल्मोड़ा से हल्द्वानी की तरफ आ रही रोडवेज की बस आमडाली में हादसे का शिकार हो गई। सूचना के बाद पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचा और राहत बचाव एवं राहत कार्य चलाया जा रहा है। वहीं हादसे के बाद मौके पर स्थानीय लोग भी जुटे हुए हैं और घायलों का रेस्क्यू कर रहे हैं। नैनीताल से दमकल विभाग और एसडीआरएफ की टीम भी राहत अभियान में मदद के लिए रवाना हो गई है। बस में 25 से 30 लोगों के सवार होने की खबर सामने आई है, जिसमें से कुछ यात्रियों को गंभीर चोट बताई जा रही है। फिलहाल रेस्क्यू अभियान जारी है। वहीं हल्द्वानी से भी कई ऐंबुलेंस मौके की तरफ रवाना हो गयी है।

यह भी पढ़ें -  पाला बढ़ाएगा टेंशन, पड़ रही कड़ाके की ठंड, येलो अलर्ट जारी

More in उत्तराखण्ड

Trending News