Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

वर्दी का रौब या गुंडागर्दी, कहा वर्दी में हूं, वरना बताता मैं कौन हूं,

हल्द्वानी। विगत शुक्रवार देर रात 10:00 बजे पत्रकार ईश्वरी दत्त भट्ट उत्तर उजाला में उप संपादक हैं, रात 10:00 बजे ड्यूटी पूरी कर अपने घर मोटाहल्दू जा रहे थे, मोती नगर पुलिस बैरियर से पहले रात्रि ड्यूटी में तैनात सिपाहियों ने उनके साथ बदसलूकी की है, बताया जा रहा है कि बाइक सवार पत्रकार को रोकने के लिए उन्होंने आंखों में टॉर्च मारी, जिस पर पत्रकार ने उनसे कहा कि आप रोकने के लिए आंखों में टॉर्च क्यों मार रहे हो टोर्च तो केवल इशारे करने के लिए काफी होता है, इस पर वहां तैनात तीनों सिपाही बिफर पड़े,ऐसा लग रहा था कि तीनों ने नशा किया हो, इस दौरान उन्होंने अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए पत्रकार को वहां पर करीब 20 मिनट तक रोके रखा, अपना परिचय पत्र दिखाने के बाद भी उन्होंने कहा कि यह परिचय पत्र नहीं चलता है ऐसे पत्रकार बहुत देखे हैं हमारे तो घर में ही बहुत से पत्रकार हैं, उन्होंने कहा आपको गाड़ी रोकने के लिए आंखों में टॉर्च नहीं मानी चाहिए, जिससे दुर्घटना हो सकती हैं वहां पर तैनात सिपाही अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए, कहने लगा कि यदि मैं आज वर्दी में नहीं होता तुम्हें दिखाता मैं कौन हूं मैं भी यही लोकल का ही रहने वाला हूं मेरे सारे रिश्तेदार सब यहीं रहते हैं इस तरह की भाषा का उनमें से एक ने प्रयोग कर पत्रकार को धमकाया, पत्रकार ने जब अपने किसी परिचित सिपाही को दूरभाष पर इस घटना की जानकारी दी, तब जाकर कुछ मामला शांत हुआ। इधर पत्रकार ईश्वरी दत्त भट्ट का कहना है कि उसने अभी भी देख लेने की धमकी दी है, जबकि मेरा रोज आने जाने का रास्ता यहीं से है,कुलमिलाकर पुलिस की वर्दी कम गुंडागर्दी ज्यादा देखी गई, उन सिपाहियों ने नेम प्लेट भी नहीं लगा रखी थी जिससे उनका नाम पता नहीं चल सका इतना पता जरूर है कि वह मंडी चौकी के सिपाही हैं। श्री भट्ट ने बताया कि इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया संज्ञान लेने का कष्ट करें।

यह भी पढ़ें -  बिंदुखत्ता में परिवार रजिस्टर बनाने का कार्य शुरू
Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News