Connect with us

उत्तराखण्ड

देहरादून में मंदिर जा रही बुजुर्ग पर रॉटविलर कुत्तों का हमला, हालत बेहद नाजुक अस्पताल में भर्ती

राजपुर के किशननगर इलाके में रविवार की सुबह उस वक्त अफरातफरी मच गई जब एक बुजुर्ग महिला पर पड़ोसी के दो रॉटविलर कुत्तों ने हमला कर दिया। 60 साल की कौशल्या देवी रोज की तरह अर्धनारीश्वर मंदिर जा रही थीं। जैसे ही वह मोहम्मद जैद के घर के पास पहुंचीं, दोनों खतरनाक कुत्ते दीवार फांदकर उन पर टूट पड़े।

कुत्तों ने महिला को जमीन पर गिरा दिया और बुरी तरह नोचने लगे। महिला की चीख सुनकर लोग दौड़े और काफी मशक्कत के बाद उन्हें बचाया गया। खून से लथपथ हालत में उन्हें श्री महंत इंदिरेश अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों ने बताया कि महिला की हालत बेहद गंभीर है।

पीड़िता के बेटे उमंग निर्वाल ने राजपुर थाने में कुत्तों के मालिक मोहम्मद जैद के खिलाफ शिकायत दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बताया गया है कि इसी नस्ल के यही कुत्ते पहले भी कई बार लोगों पर हमला कर चुके हैं, लेकिन शिकायतों के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई थी।

उमंग के मुताबिक उनकी मां को सिर, हाथ और पैरों में गंभीर चोटें आई हैं। अब तक करीब 200 टांके लगाए जा चुके हैं और सोमवार को एक बड़ा ऑपरेशन होना है।

एसएसपी अजय सिंह ने कहा है कि इस नस्ल के कुत्तों को पालने पर पहले से ही पाबंदी है और ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने साफ कहा कि जिसने भी नियमों का उल्लंघन किया है और जिससे आम लोगों की जान खतरे में पड़ी है, उस पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

More in उत्तराखण्ड

Trending News