Uncategorized
रूट डायवर्जन से यात्रियों को हो रही परेशानी
नैनीताल। काठगोदाम में बैली ब्रिज की मरम्मत के चलते भवाली और नैनीताल से वाहनों का रूट डायवर्जन दूसरे दिन शुक्रवार को भी जारी रहा। जिससे पहाड़ से आने वाले यात्री वाहनों को रूसी बायपास होते हुए कालाढूंगी रोड से हल्द्वानी पहुंचना पड़ रहा है। इधर नैनीताल से सभी वाहनों को वाया रूसी बायपास से कालाढूंगी रोड व खुर्पाताल होते हुए भेजा जा रहा है। इससे यात्रियों को अतिरिक्त किराया देकर लम्बा सफर करना पड़ रहा है। नैनीताल से हल्द्वानी जा रहे वाहनों को अब रुसी बाइपास से घूमकर 35 किलोमीटर अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ रही है
















