Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

उत्तराखण्ड

हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ सिपाही ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान

हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ के सिपाही अरविंद तोमर ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली, जिससे रेलवे प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया। घटना गुरुवार की है जब हुगली एक्सप्रेस के स्टेशन पर पहुंचते ही अरविंद ने ट्रैक पर अपनी गर्दन रख दी। यह दृश्य देखकर यात्रियों और रेलवे कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई।

सूचना मिलते ही आरपीएफ और जीआरपी के अधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में भेज दिया। फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। बताया जा रहा है कि अरविंद तोमर मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के रहने वाले थे और उनकी तैनाती एक महीने पहले ही वेस्टर्न रेलवे रतलाम से हरिद्वार हुई थी। आत्महत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है।

जीआरपी थानाध्यक्ष अनुज सिंह ने बताया कि मामले की जांच जारी है और आत्महत्या के पीछे के कारणों का पता लगाने के लिए विस्तृत जांच की जा रही है। इस घटना से रेलवे प्रशासन के साथ-साथ सुरक्षा एजेंसियों में भी चिंता व्याप्त हो गई है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  ऋषिकेश में फल की दुकानों में भीषण आग, हजारों का नुकसान, समय रहते टला बड़ा हादसा

More in उत्तराखण्ड

Trending News