उत्तराखण्ड
हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ सिपाही ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान
हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ के सिपाही अरविंद तोमर ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली, जिससे रेलवे प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया। घटना गुरुवार की है जब हुगली एक्सप्रेस के स्टेशन पर पहुंचते ही अरविंद ने ट्रैक पर अपनी गर्दन रख दी। यह दृश्य देखकर यात्रियों और रेलवे कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई।
सूचना मिलते ही आरपीएफ और जीआरपी के अधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में भेज दिया। फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। बताया जा रहा है कि अरविंद तोमर मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के रहने वाले थे और उनकी तैनाती एक महीने पहले ही वेस्टर्न रेलवे रतलाम से हरिद्वार हुई थी। आत्महत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है।
जीआरपी थानाध्यक्ष अनुज सिंह ने बताया कि मामले की जांच जारी है और आत्महत्या के पीछे के कारणों का पता लगाने के लिए विस्तृत जांच की जा रही है। इस घटना से रेलवे प्रशासन के साथ-साथ सुरक्षा एजेंसियों में भी चिंता व्याप्त हो गई है।
















