Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

गढ़वाल

कोरोनाकाल में साइबर ठगी,वैक्सीनेशन के नाम पर मांगे 15 हजार की रकम

कोरोना कर्फ्यू के दौरान जहां एक तरफ बेरोजगारी की वजह से लोगों की आर्थिक रूप से कमर टूट चुकी है वहीं साइबर ठगों के द्वारा भी लोगों को निशाने पर लिया जा रहा है। इस बार साइबर ठगों के द्वारा आम जनता को कोई कस्टमर केयर अधिकारी बनकर नहीं बल्कि कोरोना की वैक्सीनेशन को लेकर शिकार बनाया।

कोरोना काल में साइबर ठगी का पहला मामला उत्तराखंड के देहरादून से आया है यहां साइबर ठगों ने अस्पताल के नंबर को ही हैक कर लिया और वैक्सीन के नाम पर ठगी शुरू कर दी है। घटना की पूरी जानकारी पुलिस के पास पहुंची तो मामले की जांच शुरू हो गई है।

जानकारी के मुताबिक देहरादून के टनल रोड स्थित एक अस्पताल का नंबर साइबर ठगों ने हैक कर लिया इस समय वैक्सीन लगाने के लिए लोग अस्पतालों के नंबर पर संपर्क करके जानकारी ले रहे हैं इसी का फायदा उठाकर साइबर ठगों ने ठगी के मामले को अंजाम देने की कोशिश की। दरअसल जब एक महिला ने अस्पताल के नंबर पर वैक्सीनेशन को लेकर कॉल की तो वह कॉल सीधे साइबर ठगों के पास पहुंची वहां से वैक्सीनेशन के लिए टोकन मनीष के नाम पर 10 से ₹15 हजार की डिमांड की जाने लगी। एक महिला ने जब कॉल की तो साइबर ठगों ने महिला से कहा टोकन लेने के लिए ₹5 हजार देने होंगे वैक्सीन लगाने के लिए 10 हजार देने होंगे यदि लाइन पर लगकर वैक्सीन नहीं लगानी है तो ₹15 हजार देने होंगे।जैसे ही यह जानकारी अस्पताल प्रबंधन को भी लगी तो तत्काल इसकी शिकायत दर्ज कराई । जिस पर पुलिस ने एसओजी को एक्टिव कर दिया है अब तक हुई जांच में यह सामने आया है कि कॉल झारखंड से सामने आई है। इस घटना के बाद यह सामने आया है अब तक सोशल मीडिया फेसबुक आईडी, ओ एल एक्स सहित तमाम अन्य माध्यमों से साइबर ठगी करने वाले लोग अब वैक्सीनेशन के नाम पर भी ठगी की घटना को अंजाम दे सकते हैं लिहाजा सावधान रहने की आवश्यकता है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in गढ़वाल

Trending News