कुमाऊँ
तंबाकू खाकर थूकने वालों पर जुर्माने स्वरूप वसूले 50 हजार रुपए
हल्द्वानी। देश में तंबाकू खा कर थूकने वालों की तादाद कम नहीं है और बढ़ती जा रही, इसी वजह से सरकार के द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर लिखवा दिया गया है कि तंबाकू थूकना मना है इसके बावजूद भी लोग इसको नजरअंदाज करते हैं। तंबाकू खाकर थूकने पर हल्द्वानी के महिला अस्पताल की मंजू कैड़ा ने इन तंबाकू खाने वालों को अच्छा सबक सिखाने का बीड़ा उठा रखा है।
दरअसल पिछले दो वर्षों में महिला अस्पताल हल्द्वानी की सहायक नर्सिंग अधीक्षिका मंजू कैड़ा ने अकेले ही 500 से अधिक ऐसे लोगों का चालान कर 50 हजार रुपये से अधिक का जुर्माना वसूला है जिन्हें उन्होंने तंबाकू खा कर जहां तहां थूकता हुआ पाया। वाकई मंजू कैड़ा किसी प्रेरणा से कम नहीं हैं। जानकारी के अनुसार 50 रुपये से चालान शुरू किया और 500 रुपये तक जुर्माना लगाया। मंजू कैड़ा का कहना है कि जुर्माने से ही इसे रोका जा सकता है।
खैर अब तंबाकू चबाने वाला हर शख्स उन्हें देख कर अस्पताल से भाग जाता है।मंजू कैड़ा बताती हैं घर, परिवार और मित्र जन भी टोकते हैं कि इन चक्करों में मत पड़। सबको उनके हाल पर छोड़ दे। लेकिन महिलाओं के दृढ़ संकल्प का परिचय देना मंजू कैड़ा को बाखूबी आता है। साथ ही महानता की पराकाष्ठा तब पार हो जाती है जब मंजू कैड़ा कहती हैं वह निस्वार्थ भाव से ये काम करती हैं। इसके बदले उन्हें किसी पुरस्कार की आवश्यकता नही है। इससे पहले उन्होंने जिला अस्पताल रुद्रपुर को भी सुधारा था। जानकारी के अनुसार उन्होंने एक ही दिन में 20 चालान कर दिए थे।महिला अस्पताल की मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. ऊषा जंगपागी ने बताया कि अस्पताल में मंजू कैड़ा का काम सराहनीय है। यह शानदार है कि वह तंबाकू जैसी हानिकारक चीज को लेकर इतनी जागरूक हैं। वह किसी को जुर्माना दिए बिना नहीं छोड़ती है। उन्हें तंबाकू सेवन से होने वाले खतरे भी बताती हैं। अब तक 50 हजार रुपये से अधिक का जुर्माना लगा चुकी हैं।