Uncategorized
पचपखरिया में रूचि धस्माना के प्रचार ने पकड़ी रफ्तार, आइसक्रीम चुनाव चिन्ह पर वोट की अपील

बनबसा (चंपावत)। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, प्रत्याशियों ने प्रचार अभियान को तेज़ करना शुरू कर दिया है। ग्राम पंचायत पचपखरिया से ग्राम प्रधान पद की उम्मीदवार रूचि धस्माना का चुनाव प्रचार भी अब जोर पकड़ता जा रहा है। तूफानी जनसंपर्क के बीच उन्होंने मतदाताओं से “आइसक्रीम” चुनाव चिन्ह पर मतदान की अपील की है।
रूचि धस्माना ने अपने जनसंपर्क के दौरान गांव की गलियों और घर-घर पहुंचकर लोगों से समर्थन मांगा। उन्होंने कहा कि उन्हें ग्रामवासियों, विशेषकर महिलाओं का जबरदस्त सहयोग मिल रहा है, जिससे उन्हें जीत की पूरी उम्मीद है।
उन्होंने कहा कि यदि उन्हें ग्राम प्रधान चुना गया तो गांव के समग्र विकास, स्वच्छता, शिक्षा और महिलाओं की भागीदारी को प्राथमिकता दी जाएगी।
रूचि ने यह भी कहा कि उनका उद्देश्य राजनीति नहीं, सेवा है। ग्राम पंचायत को एक सशक्त, स्वावलंबी और समृद्ध पंचायत बनाना उनकी प्राथमिकता होगी।
ग्रामवासियों में प्रचार को लेकर उत्साह देखा गया और स्थानीय महिलाएं भी उनके साथ जनसंपर्क अभियान में सक्रिय रूप से भाग ले रही हैं।









