उत्तराखण्ड
विवाह समारोह में हंगामा, दुल्हन के पिता को आया सदमा, दूल्हा शेरवानी में पहुंचा चौकी
पर्वत प्रेरणा संवादादाता
रुद्रपुर। विवाह मंडप में खुशियों का माहौल उस समय तनाव में बदल गया जब किसी बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई। विवाद इतना बढ़ा कि दुल्हन के पिता को सदमा आ गया। परिजन उन्हें आनन-फानन में अस्पताल ले गए।
इधर, दूल्हा शेरवानी पहने सीधे रम्पुरा चौकी पहुंच गया। उसके पीछे पूरी बरात और दुल्हन पक्ष के कई लोग भी चौकी पहुंच गए। दूल्हे पक्ष का आरोप है कि विवाद के दौरान हुई मारपीट में उनके तीन लोगों के सिर फूट गए।
सूचना पर पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत कराया और चौकी में बैठाकर समझौते के प्रयास शुरू किए। सीओ प्रशांत कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों की बातें सुनी गईं और उन्हें शादी संपन्न कराने की सलाह दी गई। खबर लिखे जाने तक दोनों पक्ष चौकी में ही मौजूद थे।






























