Connect with us

Uncategorized

केदारनाथ धाम पहुंचे राज्यपाल, बाबा केदार के दर्शन कर किया रुद्राभिषेक

उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि.) ने सोमवार सुबह केदारनाथ धाम पहुंचकर भगवान केदारनाथ के दर्शन किए. साथ ही विशेष पूजा कर विश्व कल्याण की कामना की.केदारनाथ धाम पहुंचे राज्यपाल
राज्यपाल ने मंदिर में विशेष रुद्राभिषेक कर पूजा-अर्चना की. साथ ही संपूर्ण विश्व, मानवता और उत्तराखंड के सतत विकास के लिए बाबा से आशीर्वाद मांगा. राज्यपाल ने इस अवसर को भावुक और आध्यात्मिक बताते हुए पुरोहित समाज के योगदान को सराहा.राज्यपाल ने केदारनाथ मंदिर में रुद्राभिषेक के दौरान शांतिपूर्ण विश्व, जनकल्याण, उत्तराखंड की प्रगति और मानवता की भलाई के लिए विशेष प्रार्थना की. पूजा संपन्न होने के बाद उन्होंने मंदिर प्रांगण में एकत्र श्रद्धालुओं का अभिवादन किया और ‘बोलो बाबा केदारनाथ की जय’ के जयकारे लगाए.श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि.) ने कहा, “शिवभक्त से बड़ा इस संसार में कोई नहीं है. केदारघाटी के कण-कण में भगवान शिव का वास है. उन्होंने कहा यहां के पहाड़ों में भगवान शिव की छवि स्पष्ट रूप से दिखाई देती है. इस दिव्य भूमि पर पैर रखते ही मन ध्यान में लीन हो जाता है.

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  नहीं खुलेंगे भारत-पाक के गेट, ना मिलेंगे हाथ, वाघा बॉर्डर पर रिट्रीट के समय में भी हुआ बदलाव

More in Uncategorized

Trending News