उत्तराखण्ड
रुद्रपुर पुलिस नें फिर की स्पा सेंटरों पर छापेमारी
उधमसिंहनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधम सिंह नगर और पुलिस अधीक्षक नगर /पुलिस अधीक्षक अपराध /पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन के निर्देशानुसार एंटी ह्यूमन द्वारा अनैतिक व्यापार, बाल श्रम, आदि की रोकथाम हेतु कस्बा क्षेत्र रुद्रपुर में स्पा सैंटरो की चेकिंग की गई।
चेकिंग के दौरान सेवेंथ स्काई स्पा & सैलून मसाज पार्लर , में अनियमितता पाई जाने पर पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही की गई , स्पा सैंटर में कार्य करने वाली समस्त महिलाओं को कानूनी जानकारी देकर उनके अधिकारों के संबंध में भी अवगत कराया गया , कोई भी समस्या होने पर पुलिस कंट्रोल रूम 112 ,100 महिला हेल्पलाइन न 1090 , उत्तराखंड पुलिस एप , पर शिकायत दर्ज करने हेतु निर्देश दिए गए । स्पा संचालकों व मालिकों को अवगत कराया गया, प्रत्येक कस्टमर की आईडी का पूर्ण विवरण रिसेप्शन एंट्री रजिस्टर में अंकित करें व प्रत्येक कस्टूमर की आईडी की हार्ड कॉपी अपने पास रखें। सीसीटीवी कैमरे अनिवार्य रूप से लगाने व काम करने वाले प्रत्येक कर्मचारी का पुलिस सत्यापन कराने संबंधी दिशा निर्देश दिए गए।