Connect with us

Uncategorized

आओ पौधे लगाए, धरा को हरा भरा बनाए अभियान के तहत रुद्रपुर राइजिंग फाउंडेशन ने किया पौधारोपण

रुद्रपुर आओ पौधे लगाए, धरा को हरा भरा बनाए अभियान के तहत रुद्रपुर राइजिंग फाउंडेशन ने कैनाल कालोनी में दर्जनों छायादार पौधे रोपे। फाउंडेशन मंगलवार को हरेला पर्व पर भी इसी कालोनी में पौधारोपण अभियान चलाएगी।

राइजिंग फाउंडेशन ने आज भी पौधारोपण अभियान चलाया। सिंचाई विभाग कैनाल कालोनी में राइजिंग के सदस्यों ने 50 से अधिक नीम,गुलमोहर, कनेर ,अमलताश आदि छायादार पौधे रोपे।फाउंडेशन अध्यक्ष विजय आहूजा ने कहा कि संस्था द्वारा शहर को हरा भरा रखने के लिए पौधारोपण अभियान किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि पेड़ पौधे ही हमारे जीवन रक्षक है ।साथ ही पेड़ पौधे की अधिकता मानव जीवन को स्वास्थ्य रखने में मदद करता है।

उन्होंने कहा कि बढ़ती ग्लोबल वार्मिंग को देखते हुए सामूहिक जिम्मेदारी के साथ सभी को ना सिर्फ पौधे लगाने चाहिए बल्कि उनके संरक्षण पर भी विशेष ध्यान देना चाहिए।इस मौके पर मुनिंदर कुमार,पुष्कर मल,ओंकार सिंह ढिल्लो,गिरीश जोशी,श्याम सुंदर अग्रवाल,सुनील आर्य,महेश कुशवाह,राजीव कामरा,आलोक जैन,गौतम थापा,राजीव जल्होत्रा,योगेश ततराड़ी,डाक्टर सुभाष यादव, मैरी थापा,राहुल ग्रोवर,दीपक अग्रवाल,अजय कुमार सिंह,माधव कुशवाह,हिमांक कुशवाह,तेजस ढिल्लो आदि मौजूद थे

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  आज शुरू होगी बद्रीनाथ धाम के कपाट बंद करने की प्रक्रिया

More in Uncategorized

Trending News