कुमाऊँ
रुद्रपुर के गौरव शुक्ला कर रहे है नेक काम
रुद्रपुर। कोरोना संक्रमण के बाद बहुत से डॉक्टर्स, नर्स और पुलिस कर्मी बेहद शानदार काम कर रहे है। ऐसा ही बेहतरीन काम कर रहे है रुद्रपुर के 23 वर्षीय युवा, गौरव शुक्ला। गौरव ने इस लगातार फैल रहे महामारी की रोकथाम हेतु N95, छः लेयर मास्क वितरण का पहल जारी किया है। इस पहल के लिए उनकी खूब सराहना की जा रही है। अभी तक 1000 लोगो को सफलतापूर्वक मास्क वितरित किये जा चुके है तथा ये पहल अभी भी जारी है। गौरव ने लोगो को कोरोना महामारी से संबंधित सावधानियों का साझा करते हुए उन्हें जागरूक भी किया।
गौरव एक सजग समाज सेवक है जिनके अंदर शुरू से मदद करने की भावना रही है । वे हर विषम परिस्थितियों में आगे बढ़कर अपने तरफ से मदद के लिए हमेशा आगे खड़े रहे है। उन्होंने इस महामारी के लिए और लोगो से भी अपील की है तथा उनका यह मानना है कि वे लोग जो समाज के लिये तथा देश के लिए कुछ मदद कर सकते है, वे मदद के लिए अवश्य आगे आये तभी हम देश के जागरूक नागरिक बन पायेंगे। लोग ऑक्सीजन सिलेंडर भारी संख्या में चोरी कर के घरों में रख रहे है तथा ब्लैक में बेच रहे है जो कि बहुत ही शर्मनाक है। वही लोग यदि इन सिलेंडरों को अस्पतालों में पहुँचाते तो मृत्युदर आज इतनी नही होती तथा लोगो को काफी मदद मिलती।
अगर देश से तुम्हे है प्यार, मदद करने को रहो तैयार, ये कहना है गौरव शुक्ला का,