कुमाऊँ
समाजसेवी ने एस.डी.एम. को सौंपा ज्ञापन
आज मनिहारगोठ गांव के ग्रामवासी श्री पूर्णागिरी तहसील टनकपुर पहुंचे। और समाजसेवी दीपक बिष्ट की अगुवाई में विष्णुपुरी ज्ञानखेड़ा वार्ड नं-11 की ओर से आ रहे गंदे नाले के पानी के उचित निस्तारण हेतु एस.डी.एम. टनकपुर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से मनिहारगोठ के ग्रामीणों ने एस.डी.एम. टनकपुर को अवगत कराते हुए नगर पालिका प्रशासन टनकपुर पर गंभीर आरोप लगाए। ग्रामीणों का कहना है,कि यह गंदे नाले का पानी हमारे मनिहारगोठ गांव से होता हुआ गुजरता है,और हर साल बरसात के मौसम में यह नाले का पानी बहुत ही विकराल रूप ले लेता है। और आसपास के लोगों के घरों में घुसने लगता है। और गांव के खेतों को भी नुकसान पहुंचाता है। ग्रामीणों का कहना है। कि नगर पालिका प्रशासन टनकपुर के द्वारा विष्णुपुरी वार्ड नं- 11 तक रोड का निर्माण किया जा चुका है। लेकिन उससे आगे नाले पर बनने वाली रोड का निर्माण कार्य कई वर्षों से बंद पड़ा है। समाजसेवी दीपक बिष्ट ने हमारे पर्वत प्रेरणा न्यूज को यह तक बताया की इस रोड के निर्माण कार्य के लिए वर्तमान विधायक कैलाश चंद्र ग्रह गहतोड़ी ने 5 करोड़ का बजट भी पास किया है। लेकिन दीपक बिष्ट इस बात को ज्ञापन में लिखने में थोड़ा डर रहे थे। क्योंकि दीपक बिष्ट का कहना था मुझे अपने सूत्रों के माध्यम से इस बात का पता चला है कि विधायक जी ने इस रोड के लिए 5 करोड़ का बजट पास किया है। इसलिए उन्होंने इस पॉइंट को ज्ञापन में नहीं लिखा। मनिहारगोठ गांव के समस्त ग्राम वासियों का एस.डी.एम. टनकपुर से कहना है कि इस रोड के निर्माण कार्य को जल्दी से जल्दी पूर्ण किया जाए। ताकि इस नाले के गंदे पानी को गांव के बाहर निकास की कोई सुरक्षित जगह मिल सके। जिससे गांव के लोगों को आवाजाही करने में कठिनाईयो का सामना ना करना पड़े। समाजसेवी दीपक बिष्ट के साथ एस.डी.एम. हिमांशु कफलटिया को ज्ञापन देने वालों में चंदन सिंह बिष्ट सतीश ज्याल, कमला ज्याल, प्रभा ज्याल, मुन्नी नेगी तुलसी ज्याल आदि समस्त ग्रामीण मौजूद रहे। संवाददाता:- गौरव शर्मा टनकपुर