Uncategorized
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्तराखंड का सागर जोशी ने नाम किया रोशन, इस अवार्ड से हुए सम्मानित
मीनाक्षी
हल्द्वानी: जनपद नैनीताल के अंतर्गत बकुलिया, मोटाहल्दू, लालकुआं जिला नैनीताल निवासी बसंत जोशी के पुत्र सागर जोशी ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्तराखंड का नाम रोशन किया है। सागर वर्तमान में सेंट जोसेफ विद्यालय, मसूरी, देहरादून में कक्षा 12 के छात्र हैं। बीते 25 नवम्बर को ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी, इंग्लैंड में आयोजित BEST POSITION PAPER प्रतियोगिता में, जिसमें 20 देशों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया, सागर जोशी को सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुति के लिए Best Position Paper Award से सम्मानित किया गया।इसके साथ ही, सागर की नेतृत्व क्षमता और अनुशासनप्रियता को देखते हुए 30 अप्रैल को उन्हें उनके विद्यालय द्वारा Head Prefect की शपथ दिलाई गई। सागर की इस उपलब्धि से क्षेत्र में हर्ष की लहर है। शिक्षा और अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा में उनकी सफलता आने वाले छात्र-छात्राओं के लिए प्रेरणा स्रोत बनेगी।
















