Connect with us

कुमाऊँ

साक्षी ने किया सूर्पनखा का सुन्दर अभिनय

बिन्दुखत्ता। नव ज्योती रामलीला मंचन इन्द्रा नगर में सूर्पनखा की सुंदर प्रस्तुति खर दूषण वध, सीता हरण जैसे कई दृश्य दिखाये गये, शीतला खेत अल्मोड़ा से सूर्पनखा का अभिनय करने आई साक्षी जोशी से एक मुलाकात हुई। साक्षी ने बताया कि वह रामलीला मंचन में काफी दिलचस्प रखती हैं। लीला का शुभ आरम्भ मुख्यातिथि जिला पंचायत सदस्य कमलेश चन्दोला विशिष्ट अतिथि पान सिंह बिष्ट, गोविंद सिंह रौतेला, आदि ने दीप प्रज्वलित कर किया। मंचन में सीता हरण तक की लीला दिखाई गयी, वहाँ उपस्थित सभी भक्तों ने लीला समाप्त होने तक भर पूर आनन्द लिया।

क्षेत्र के कई सम्मानितों द्वारा दीप प्रज्वलित कर लीला का शुभारंभ किया। जिसमें कमेटी के अध्यक्ष कविराज धामी, उपाध्यक्ष दीपक पाठक,प्रबन्धक रमेश कुनियाल, सचिव किशन रावत, कोषाध्यक्ष दिनेश जीना, उपप्रबंधक नवीन पाठक,उपसचिव राजेन्द्र सिंह बिष्ट मीडिया प्रभारी प्रेम सिंह दानू
मोहन पांडेय, स्ट्रेच प्रबन्धक सोबन सिंह कुलेगी डारेक्टर कैलाश जोशी, पूर्व कोषाध्यक्ष भीम सिंग रावत कमल मिश्रा उमेश बिष्ट, कंचन सिंह बिष्ट ,सहित सभी पदाधिकारी सदस्य सहित कई लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्ट- प्रेम सिंह दानू

यह भी पढ़ें -  पर्वत प्ररेणा की खबर का व्यापक असर, सामाजिक कार्यकर्ता के सहयोग से किसान को मिली निजात
Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News