Uncategorized
माघी पूर्णिमा पर सारथी फाउंडेशन ने किया खिचड़ी भोग का आयोजन
हल्द्वानी। माघी पूर्णिमा के अवसर पर सारथी फाउंडेशन समिति द्वारा खिचड़ी भोग कार्यक्रम का आयोजन किया गया, आयोजित कार्यक्रम में अनेकों लोगों ने खिचड़ी प्रसाद ग्रहण किया।
कार्यक्रम में संस्था के संस्थापक संयोजक नवीन पन्त, सुमित्रा प्रसाद,दीपक मेहरा,ज्ञानेंद्र जोशी,उमेश सैनी,प्रदीप सबरवाल,इंद्र भुटियानी, प्रकाश भट्ट, गिरिश लोहनी,योगेश पांडे,दिशांत टंडन,दीक्षा पंत पांडे, दीप्ती चूफाल,राधा चौधरी,देवीदत्त सुयाल,पूजा पंत,शीला भट्ट,मंजू सनवाल,कैलाश जोशी,आनंद आर्य,मनीष पंत,नवीन शर्मा,संतोष गौड़ सहित जनप्रतिनिधि,सामाजिक एवं सम्मानित जनता उपस्थित रह कर प्रशाद ग्रहण किया। कार्यक्रम का संचालन ज्ञानेंद्र जोशी जी ने किया,संस्थापक संयोजक नवीन पन्त ने सभी का आभार व्यक्त कर सभी को सफल कार्यक्रम के लिए धन्यवाद दिया।।