Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

Uncategorized

बाबा केदारनाथ की डोली यात्रा का शेड्यूल जारी, दो मई को श्रद्धालुओं के लिए खुलेंगे कपाट

kedarnath opening date in 2025

केदारनाथ मंदिर के कपाट इस साल श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए 2 मई को खोल दिए जाएंगे. जिसे लेकर बीकेटीसी की ओर से तैयारियां शुरू हो गई है.

बाबा केदारनाथ की डोली यात्रा का शेड्यूल जारी

बता दें केदारनाथ की चल-विग्रह डोली ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ से केदारनाथ धाम के लिए 28 अप्रैल को प्रस्थान करेगी. बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (BTKC) के मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने जानकारी देते हुए बताया कि केदारनाथ धाम की यात्रा मई से प्रारंभ हो रही है. 2 मई को सुबह 7 बजे परंपरानुसार बाबा केदार के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोल दिए जाएंगे.

थपलियाल ने बताया कि बाबा केदारनाथ की चल-विग्रह डोली के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ से केदारनाथ धाम के लिए प्रस्थान करेगी. उन्होंने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 27 अप्रैल को ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ से शाम आरती के बाद परंपरानुसार भैरवनाथ निकाली जाएगी. 28 अप्रैल की सुबह भगवान की चल विग्रह डोली प्रस्थान कर विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी में रात्रि विश्राम करेगी.

दो मई को श्रद्धालुओं के लिए खुलेंगे कपाट

29 अप्रैल की सुबह बाबा की चल विग्रह डोली फाटा में रात्रि विश्राम करेगी. 30 अप्रैल की सुबह भगवान की चल विग्रह डोली गौरी माई मंदिर गौरीकुंड में रात्रि विश्राम करेगी. अगले दिन (1 मई को) भगवान की चल विग्रह डोली सुबह श्री गौरी माई मंदिर से प्रस्थान कर दोपहर में मंदिर भंडार केदारनाथ धाम पहुंचेगी. थपलियाल ने बताया कि 2 मई को सुबह 7 बजे केदारनाथ मंदिर के कपाट परंपरानुसार दर्शनों के लिए खोल दिए जाएंगे.

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: बैसाखी के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन, सिटी मजिस्ट्रेट ने भी किया रक्तदान

More in Uncategorized

Trending News