कुमाऊँ
उत्तराखंड के 30 जून तक बंद हुए स्कूल,ग्रीष्मकालीन अवकाश किया घोषित
उत्तराखंड में कोरोना वायरस की दूसरे लहर के चलते जहां आम लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है और करुणा बरस की दूसरी लहर में हर कोई व्यक्ति ज्यादा संक्रमित पाए जा रहे हैं इसको देखते हुए उत्तराखंड में 30 जून तक सभी डे बोर्डिंग स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित कर दिया गया है। बता दें कि राज्य में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे के निर्देश में शिक्षा सचिव मीनाक्षी सुंदरम ने यह आदेश दिया है, और साथ ही मीनाक्षी सुंदरम ने यह भी कहा है कि किसी प्रकार से छात्रों के बीच में संक्रमण ना फैले इसलिए यह फैसला लिया गया है।